Maharajganj News -: शिक्षकों की मर्यादा तार-तार , संघ चुनाव में उड़ीं कुर्सियां, आपस में भिड़े शिक्षक
सभागार बना रणभूमि, मारपीट के बाद चुनाव टला, अगली तिथि पर होगी वोटिंग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव हंगामे और बवाल की भेंट चढ़ गया। अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज होते ही माहौल गर्मा गया और देखते ही देखते पूरा सभागार अखाड़े में बदल गया। कुर्सियों की बरसात और हाथापाई के बीच चुनाव स्थगित करना पड़ा। अध्यक्ष पद के लिए अख्तर हुसैन, मोहम्मद जावेद खान और मोहम्मद सैयद ने दावेदारी की थी, जबकि महामंत्री पद पर रामसेवक यादव और ध्रुवनारायण गुप्त मैदान में थे। पर्चा जांच के दौरान अख्तर हुसैन ने जावेद खान के नामांकन पर आपत्तियां उठाईं। चुनाव अधिकारी चन्दन दुबे और दिलीप विश्वकर्मा ने आपत्तियों को सही मानते हुए जावेद खान का पर्चा खारिज कर दिया। यही फैसला बवाल की वजह बना। जिला पदाधिकारियों और प्रत्याशियों में तीखी नोकझोंक हुई और फिर मामला धक्का-मुक्की से मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच मोहम्मद सैयद ने अपना पर्चा जिला महामंत्री अम्बरीश शुक्ल के हाथ से छीनने की कोशिश की, जिससे हालात और बिगड़ गए। सभागार में आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। कोई कुर्सी चला रहा था, तो कोई डंडा लहराते हुए भागता नजर आया।
हालात काबू से बाहर देख चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। मौके पर मौजूद संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र और जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने शिक्षकों से संयम की अपील की। जिलाध्यक्ष ने इस घटनाक्रम को निंदनीय बताया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा— नामांकन पत्र की वैधता पर विवाद से हाथापाई हुई, इसलिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि पर वोटिंग कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल